जाना,
अब तुम आना तो,
जरा ठहर कर जाना,
दो नहीं, चार नहीं,
एक पल और लाना।
जाना,
अपनी कलाई से,
घड़ी उतार कर आना,
तुम जिस्म नहीं,
मेरा दिल बनकर जाना,
तोड़ जाना जरा सा उसे,
छोड़ जाना।
जाना,
तुम लौटने का कोई,
बहाना तो देती जाना,
आइना बन जाना,
मेरी फितरत दिखाना,
मेरा गुरूर बन जाना,
और छन से टूट जाना,
गैर से बातें करना,
गैर से दिल मत लगाना।
जाना,
नयी नस्ल की
मोहब्बत मत बन जाना,
आते, देर लगाना,
जाते, देर लगाना,
तुम जाओ तो
ये जान लेते जाना,
जाना,
तुम जाना तो
मुझे जाना कहते जाना।