|

इश्क़

हम ऐसे बावरे हुए इश्क़ में तुम्हारे ,

दिन रात बस दिल करे की तुम्हें निहारें ,

तुम जब न हो पास तो ,इस कदर तड़पता है दिल ,

की रात में भी आते हैं हमें सपने तुम्हारे |

क्या है ये जो तुमने जादू कर दिया रे ओ पिया ,

मैंने कितनी मुश्किलों से है अपना टूटा दिल सिया ,

तुम्हारे आने की आहट सुन के इस कदर बदला है दिल ,

किसी को दिल न देने की क़सम खाकर भी तुम्हें है दिल दे दिया |

अब आ जो गए हो जीवन में हमारे ,

मुझे अच्छे लगने लगे हैं ये दिन रात नज़ारे ,

तुम्हे दे दिया है अपना सबकुछ , ये जान और ये दिल ,

बस बहुत हुआ अब कह भी दो की हम भी न रह पाएंगे बिन तुम्हारे |

Similar Posts

Leave a Reply